माँ की ममता है न्यारी
माँ की ममता है न्यारी
1 min
262
माँ की ममता है न्यारी
जो है अपने बच्चों की प्यारी
शक्ति देती सदा
साया बन साथ निभाती
चोट लगने पर गले लगाती
पीड़ा अपने बच्चों पर आने नही देती
उसके आंचल मे है दुनिया की खुशियाँ सारी
जिसके चरणों मे है जन्नत सारी
अद्भुत है माँ का रूप सलोना
जिसके रूप मे रब है दिखता
वो है मेरी प्यारी माँ
सबसे प्यारी और सबसे न्यारी
वो है मेरी प्यारी माँ
