STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Children Stories Fantasy Children

4  

सोनी गुप्ता

Children Stories Fantasy Children

माँ का जन्मदिन

माँ का जन्मदिन

1 min
425

सुबह सवेरे प्रेम का संदेशा लेकर, 

सुनहरी धूप धरा पर आई। 

खिलखिलाती हुई रोशनी में ,

नई सुबह की नई किरण है आई, 

माँ जन्मदिन आपका ,

खूबसूरत खुशियों की सौगात लाया हैI


आपके जन्मदिन पर, 

कोमल कलियाँ भी खिलकर मुस्कुराई,

समुद्र की गहराई और ,

निर्मल झरनों -सा आपका प्यार है,

आज देखो पार हो गया,


उम्र का एक और यह पड़ाव है, 

रंग बिरंगी रिश्तो को आपने ,

अपने संस्कारों से सजाया है, 

जन्मदिन आपका मना रहे हम,

आपसे ही हमारा यह संसार है I

माँ जन्मदिन आपका,

खूबसूरत खुशियों की सौगात लाया हैI


हर गम को भूल कर, 

आप खुशियों में साथ रहे हमारे, 

कामयाबी कदम चूमे हमारे,

आपने यह सपना सजाया है, 

नई उम्मीद नए सपने लिए,

जन्मदिन आपका आया है, 


दिन-ब-दिन बढ़ती रहे खुशियाँ, 

जब भी डगमगाया राहों में,

तुमने साथ दिया मेरा, 

माँ जन्मदिन आपका,

खूबसूरत खुशियों की सौगात लाया हैI


दोपहर की धूप की तरह गर्म है, 

रात की शीतलता कि तरह ठंडी, 

आपने हमारा भविष्य ,

उज्जवल बनाया है, 

आपके प्यार की ना कोई कीमत है, 

आपने हमेशा हमें, 

सही मार्ग पर चलना सिखाया है, 

माँ जन्मदिन आपका,

खूबसूरत खुशियों की सौगात लाया हैI


सौम्य व्यवहार और,

मधुर वाणी आपकी पहचान है, 

स्वाभिमान की छाप छोड़ते, 

हर पग-पग पर निशान, 

निस्वार्थ प्रेम आपका, 

स्नेह की प्रतिमूर्ति हो आप, 

घुलमिल जाते आप सभी से, 

इतना प्यारा रिश्ता हमारा है


माँ जन्मदिन आपका,

खूबसूरत खुशियों की सौगात लाया हैI

जन्मदिन है आज आपका, 

करें बधाई स्वीकार।


Rate this content
Log in