STORYMIRROR

Anil Jaswal

Others

2  

Anil Jaswal

Others

लोहड़ी।

लोहड़ी।

1 min
146

जब आता सर्दी का अंत,

मनाया जाता लोहड़ी का पर्व,

दिन बढ़ने लग पड़ता,

रात छोटी होने लगती।

दूसरी मान्यता ये,

मनाया जाता संत कबीर

की पत्नी के नाम पे,

जिसका नाम था लोई।

मुख्यतः पंजाबी त्यौहार,

लोग रात को जलाते आग,

और उसके चारों तरफ नाचते,

और गिद्दा और भांगड़ा करते।



Rate this content
Log in