STORYMIRROR

Ramanpreet -

Others

3  

Ramanpreet -

Others

लम्हों की तितलियाँ

लम्हों की तितलियाँ

1 min
215

यूँ तो तितलियाँ 

आती हैं बस बहारों में

पर लम्हों की तितलियाँ 

तो मिल जाती है मज़ारों में

और इंसान को खोज लेती हैं 

रूह के बजारों में


जो मन को छू लेती हैं 

चाहे वो हो कितने ही पहरों में

जब ये यादों का रस भर जाती हैं 

रंग बदल जाते हैं नज़ारों में

मुर्दा दिल भी जी उठते हैं 

बनकर नूर हज़रों में



Rate this content
Log in