लम्हा लम्हा
लम्हा लम्हा

1 min

285
लम्हा - लम्हा ये जिंदगी,
दर्द बड़ा ही देती है।
आखों में ख्वाब जगा के,
तन्हाई ही देती है।
चंद लम्हें देकर खुशी के,
गम बड़ा ही देती है।
जज्बात दिलो मे जागा के,
दिल तोड़ ही देती है।
ये ही तो मायने है जिंदगी के,
सबको सबकुछ कहां देती है।।