लक्षित गंतव्य
लक्षित गंतव्य
ज़िन्दगी की दौड़ में
हार-जीत की होड़ में
निर्धारित लक्ष्य पाने के लिए
अड़चनों के तोड़ में।
उत्तम-अनुत्तम समझते हुए
समय की धारा में बहते हुए
पंख लगी चाहतों में
तनिक ठहर कुछ समझते हुए।
नए वक्त के नए रास्ते
रुकावटों को नकारते
मिल कर मंज़िल तय करने में
कहे-अनकहे वादे निभाने के वास्ते।
अनूठा उत्साह नव ऊर्जा का
नवयुग के नवनिर्माण में
नवचेतना स्वीकारते
अद्वितीय संचार नव उत्साह का।
कदम कहीं रुकते नहीं
राह में कहीं थमते नहीं
ख़ुद को साबित करने के लिए
जब तक लक्ष्य हासिल करते नहीं।
लक्षित गंतव्य पहुंचते हुए
नामुमकिन मुमकिन करते हुए
विजयी भव की सार्थकता में
सफलता में दमकते हुए।
-------------------------
