STORYMIRROR

Surendra kumar singh

Others

4  

Surendra kumar singh

Others

लिखना मेरे लिये

लिखना मेरे लिये

1 min
318

कुछ लिखना मेरे लिये

उस एहसास की अभिव्यक्ति है,

जो कागज की काली कोठरी में

बच बचाकर रहते हुए

दिल में समाया हुआ है।

अगर तुम्हें सत्य लगता है

तो सोचो हमारे प्रयास

तुम्हारे प्रयास कितने कितने सार्थक हैं।

याद करो उस एक पल को

जब सम्बन्धों की साया

अलगाव का विस्फोट लगी थी।

मुझे तो याद है

अपने प्रयास प्रयासों का सिलसिला

थोड़ा दूसरे एहसासों की

सीमाओं में बंधा,

उम्मीदें और उसकी प्रतिक्रिया।


कुछ लिखना मेरे लिये

उस एहसास की अभिव्यक्ति है

जो शिखर से शिखर तक के सफर में

सरकती हुयी मंजिलों के

संग्रहित खजाने में डूबते उतराते

हाथ पांव चलाते थकान की स्फूर्ति में

एक उत्साह होता है

एक अनजाने उत्सव की उम्मीद में।


कुछ लिखना मेरे लिये

उस एहसास की अभिव्यक्ति है,

जो गर्म हवाओं के चक्रवात को देखता हुआ

उन्ही हवाओं के बीच परत दर परत लिपटता हुआ

अतीत से लगाव और भविष्य की कल्पना के

बीच सहमते सहमते

डरते डराते

कुछ कहना होता है

अगर तुम्हें पाखंड लगता है तो

समझो तुम्हारे विश्वविजय अभियान

का काला घोड़ा शांति के

दल दल में फंस गया है

और तुम जीवन के रेगिस्तान में

आगे बढ़ जाओ अपने

अपने परमात्मा की दुनिया मे

वहाँ भी पाओगे मुझे अपने लगाए

हुए जंगल मे भटकाव का आनन्द लेते हुए।


Rate this content
Log in