STORYMIRROR

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Others

3  

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Others

"लेखनी बनाम तस्वीर "

"लेखनी बनाम तस्वीर "

1 min
193

अक्सर शृंगारिक रचनाओं में, मैं कोई सुंदर सी तस्वीर लगा देता हूँ !

अपनी रचनाओं को मैं अपनी, कलम की स्याही से रंग भर देता हूँ !!

वैसे तो मैं किसी कविता को, कोई मूर्त रूप दिये अधूरा छोड़ता नहीं !

उसी के संदर्भ के प्रतिकूल की, तस्वीर कोई भूल के भी मैं जोड़ता नहीं !!

छाया छवि आकृति और दृश्य, की प्रस्तुति से ही लेखनी सँवर जाती है !

लोग पढ़ना चाहें या ना चाहें, तस्वीरें उनको आकर्षक बना जाती है !!

लोग पढ़ें या ना पढ़ें उनको, पर लाइक कमेन्ट की बरसात होती है !

पता नहीं चलता कि लोगों ने, लेखनी को सराहा या चर्चा तस्वीर की होती है ?


Rate this content
Log in