क्यूँ कष्ट मिटाने की बात करो
क्यूँ कष्ट मिटाने की बात करो
1 min
207
तट तट होकर भ्रष्ट तुम यारो,
क्यूँ कष्ट मिटाने की बात करो,
नहीं हो सकते गर इस देश के,
तो नहीं इस देश पर राज करो,
कल कहलाओगे भ्रष्टाचारी,
ना इस देश का नाम बदनाम करो,
तट तट होकर भ्रष्ट तुम यारों,
क्यूँ कष्ट मिटाने की बात करो,
आज कहते हो देश हमारा है,
इस देश को जग में खास करो,
कल देश का चीर हरण करोगे,
कहते हम पर विश्वास करो,
गर विश्वासघात इस देश से करोगे,
बिन माँगे मौत कंस की मरोगे,
तट तट होकर भ्रष्ट तुम यारो,
क्यूँ कष्ट मिटाने की बात करो...
