STORYMIRROR

dhara joshi

Others

4  

dhara joshi

Others

क्योंकि आज सन्डे है...

क्योंकि आज सन्डे है...

1 min
259

आज सुबह जल्दी उठने का कोई टेंशन नहीं है

क्योंकि आज सन्डे है


आज मुझे अपने आप को आईने में देखने का टाइम मिला है

क्योंकि आज सन्डे हैं


आज मुझे क्या खाना हैं ये मेनू डिसाईड करने का टाइम

मिला है

क्योंकि आज सन्डे हैं


आज मम्मी को काम में हाथ बंटाने का टाइम मिला है

क्योंकि आज सन्डे हैं


आज दादु को ठीक से हालचाल पूछने का टाइम मिला है

क्योंकि आज सन्डे है


आज भाई के साथ खट्टी मीठी नोक झोक करने का टाइम मिला है

क्योंकि आज सन्डे है


आज सहेलियों के साथ बैठने का टाइम मिला हैं

क्योंकि आज सन्डे है


वो जो दोपहर में किचन में जा के फ्रीज़ का दरवाजा खोल के

कहना मम्मी खाने को कुछ है वो कहने का मौका आज मिला है

क्योंकि आज सन्डे हैं


अपनी प्रोब्लमस मम्मी को इत्मीनान से कहने का टाइम मिला है

क्योंकि आज सन्डे है


आज अपने कसिन्स के साथ गप्पे मारने का टाइम मिला है

क्योंकि आज सन्डे है


आज अपने आप के विचारों को पढ़ने का टाइम मिला है

क्योंकि आज सन्डे है


वो रोज़ की चाय को बड़े आराम से चुस्कियां लेते हुए

पीने का टाइम मिला है

क्योंकि आज सन्डे है


आज सूरज की खूबसूरत सुन्दया को निहारने का टाइम मिला हैं

क्योंकि आज सन्डे हैं


अरे यार कल तो फ़िर मनडे हो जाएगा

क्योंकि आज तो सन्डे है।


                 


Rate this content
Log in