STORYMIRROR

Pankaj Kumar

Others

4  

Pankaj Kumar

Others

क्या यही प्यार है

क्या यही प्यार है

2 mins
247

सुनी है कहानियाँ प्यार और मोहब्बत की अक्सर

कौन थे वो जो मिट गए, प्यार मे जी कर

ना गिला ना शिकवा ना डर जमाने का

था तो सिर्फ जुनून अपने प्यार को पाने का

मिट के भी नाम उनका यादगार है

यही है मोहब्बत, इसी का नाम प्यार है


आज का दौर कितना बदल गया है

प्यार का मायना कितना बदल गया है

आज कल की दोस्ती इक सवाल है

देखते ही कहते है मुझे तुमसे प्यार है

इक दूसरे के लिए जीने मरने को तैयार है

जो हर वक़्त खाते है कसमे साथ निभाने की

प्यार में डूब के भी तर जाने की

दुनिया की सारी रस्मों को ठुकराते हैं

और इस इश्क़ के नशे में सारी

हदें पार कर जाते है

चंद दिनो में ही चांदनी फीकी

लगने लगती है

इक दूसरे की हल्की आवाज़ भी

तीखी लगने लगती है

अब हर बात पर ही इनकी तकरार है

क्या यही प्यार है


कुछ का तो इरादा ही इतना था

साथ निभाने का वादा ही सिर्फ इतना था

मौज़ मस्ती की और छोड़ दिया

जो भरोसा था उसे तोड़ दिया

अब तो पहचानने तक से इनकार है

क्या यही प्यार है


कइयों ने हसीन ख़्वाब दिखाये

जाल में फँसाने को कई पैंतरे अपनाये

लूट लिया तन से, मन से, धन से

जितना भी लूट पाये

मन का टूटा किधर जाये या मर जाये

इस बात से भी नहीं सरोकार है

क्या यही आज कल का प्यार है


अंत भले का भला, बुरे का बुरा

ये अक्सर सुना है 

अपने फ़ायदे को जो रास्ता तुमने चुना है 

वो प्यार नहीं बस हवस का कारोबार है 

बाद में जिसका अंजाम बेहद शर्मसार है 


अगर जीना है सर उठा कर 

तो धोखे फरेब के खेल को बंद कर 

बिन शर्त हाथ बढ़ाओ 

दिल से प्यार का रिश्ता निभाओ 

यही तो इस संसार का आधार है 

इसी का नाम तो इश्क़ मोहब्बत प्यार है 

यही तो इश्क़ मोहब्बत प्यार है 



Rate this content
Log in