STORYMIRROR

ARVIND KUMAR SINGH

Others

3  

ARVIND KUMAR SINGH

Others

क्‍या इसी को बसंत कहते हैं?

क्‍या इसी को बसंत कहते हैं?

1 min
277

पीली सी ऋतु में सरसों पीली

पीले ही बाग बगीचे रहते हैं, 

देख के मन प्रफुल्लित होता

क्‍या बसंत इसी को कहते हैं?


बयार में नशा इतना होता है

कि सब मंदिराए जैसे रहते हैं,

मन में अजीब सी उमंग उठें

क्‍या इसी को बसंत कहते हैं?


धरती पर न थमते हैं कदम 

जैसे हम आसमान में बहते हैं,

उमंग भरे बिन पंख के उड़ते

क्‍या बसंत इसी को कहते हैं?


कली, फूल और भंवरे सारे

सब एक ही धुन में रहते हैं,

ऋतु को भी छा जाऐ जवानी

क्‍या इसी को बसंत कहते हैं?


Rate this content
Log in