STORYMIRROR

parag mehta

Others

3  

parag mehta

Others

क्या और किसे?

क्या और किसे?

1 min
149

अब मैं क्या बोलूं

अब मैं किसे बोलूं

अब मैं क्या छोडूँ

अब मैं किसे छोडूँ


ये किताबें भी पूछे

आखिर कैसे तुम हारे

इतने यार जो थे

कहां गए वो सारे


लोग तो आज भी 

साथ में दिखते हैं

क्या ये जज़्बात

आज भी बिकते हैं


एक उम्र है निकाली

एक दौर है गुजारा

कितनी बाजियाँ जिताई

फिर थक कर मैं हारा 


पौधा ये जो सींचा था

पेड़ बड़ा ये हो गया

जो जो भी सोचा था

पूरा सब वो हो गया


शिकायतें हैं थोड़ी कुछ

थोड़े से कुछ शिकवे हैं

अभी बाकी हैं राहें कुछ

थोड़े से बाकी कुछ रस्ते हैं


पर अब रुकने की चाह है

सोचता हूं कि सब छोड़ दूँ

लेकिन उठती फिर ये आह है

कि क्या छोडूँ, किसे छोडूँ


इतने ख्याल उठने लगे हैं

सोचता हूं कि सब बोल दूँ

लेकिन उठते फिर सवाल हैं

कि क्या बोलूं , किसे बोलूं!!!


Rate this content
Log in