STORYMIRROR

Javed Ali

Others

3  

Javed Ali

Others

कवियों को पहुंचे मेरा सलाम

कवियों को पहुंचे मेरा सलाम

1 min
296

कवि थे ,कवि हैं ,कवि होंगे,कवि रहेंगे तुम्हारे अमिट निशान,

सारे जगत के कवियों को पहुंचे मेरा सलाम !

कवि जीवित है तुम्हारी हर एक रचना ,

कवि तुम हो सागर,तुमने सजाया सपना !

कवि तुम अँधेरे में उजाला हो , कवि तुम घनी धूप में मधुर छाया हो,

कवि तुम ज्ञानी,कवि तुम संवेदी,कवि तुम हो खुद में खुद की पहचान ,

कवि तुम ममता का चित्रण, कवि तुम चाँद, कवि तुम कल्पना की ऊंची उड़ान !

कवि तुम साहस, कवि तुम उत्साह, कवि तुम कितनो का अभिमान हो !

कवि कईयों को तुमने राह है दिखाया, स्वयं मार्ग तुमने कई बार कठिन अपनाया !

कवि निःस्वार्थ जगत सेवक तुम ,कवि मानव कल्याण के स्रोत तुम !

कवि बेबस कुचलो के आवाज़ तुम, कवि नई सोच से जगे विचार तुम !

कवि तुम निडर,कवि तुम अमर ,कवि तुम हर नए युग की शुरुआत हो,

कवि थे, कवि हैं,कवि होंगे,कवि रहेंगे तुम्हारे अमिट निशान,

सारे जगत के कवियों को पहुंचे मेरा सलाम !

 

               


Rate this content
Log in