कविता क्या है
कविता क्या है
1 min
128
फूल है गर शब्द को गुलदस्ता है कविता
मोती है गर शब्द तो माला है कविता
कल कल है अगर शब्द तो नदी है कविता
गर्जन है गर शब्द तो बिजली है कविता
झर झर है गर शब्द तो बूंदे हैं कविता
सर सर है गर शब्द तो पवन है कविता
सूरज है गर शब्द तो रौशनी
है कविता
बड़-बड़ है गर शब्द तो मौन है कविता
आजादी है गर शब्द तो बंधन है
