कुछ पुरानी उधड़न
कुछ पुरानी उधड़न

1 min

129
बना रही थी
उधड़े स्वेटर की ऊन
का एक गोला
और सोचती जा रही थी मैं
कि होती है किसी हद तक ऐसी ही
प्रकृति एक नारी की भी
बैठती है जब भी नितान्त
और कुछ मुक्ति पलों में
देती है वो भी अपने दुखों को
एक नया आकार
ठीक इसी वलय की भाँति
बस इसी सोच में
हो गया है एक गोला पूरा
रख इसे एक तरफ
बढ़ चले हैं हाथ अब
दूसरा गोला बनाने
बच जो रही है अभी
कुछ पुरानी उधड़न