STORYMIRROR

प्रियंका शर्मा

Others

2  

प्रियंका शर्मा

Others

कुछ पुरानी उधड़न

कुछ पुरानी उधड़न

1 min
130

बना रही थी

उधड़े स्वेटर की ऊन

का एक गोला

और सोचती जा रही थी मैं

कि होती है किसी हद तक ऐसी ही

प्रकृति एक नारी की भी


बैठती है जब भी नितान्त

और कुछ मुक्ति पलों में

देती है वो भी अपने दुखों को

एक नया आकार

ठीक इसी वलय की भाँति

बस इसी सोच में

हो गया है एक गोला पूरा


रख इसे एक तरफ

बढ़ चले हैं हाथ अब

दूसरा गोला बनाने

बच जो रही है अभी

कुछ पुरानी उधड़न



Rate this content
Log in