Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Kishore Kumar

Others

2  

Kishore Kumar

Others

कृषक का वसंत

कृषक का वसंत

1 min
176



पीली-पीली सरसों 

खेतों में जब भी दिखती हैं,

देख कृषक हर्षाता है

पौधों को दुलराता है,

मन-पुलकित हो जाता है 

आया ॠतुओं का राजा 

झूम-झूम के गाता है

सखा-जनो को सुनाता है।

जब-जब गुजरे खेतों से वो

देख-देख खिल जाता है,

हरियाली मन को भाता है 

स्वर्ग सा आनन्द पाता है,

चिड़ै-चुनमुन का फूदकना 

दुःखी मन को बहलाता है, 

हरी-भरी हरियाली देखे

अपनी सारे गमों को 

इन हरियाली में छुपाता है,

कृषक कहे विधाता से

और अन्नदाता से

सदा वसंत का मौसम हो

हरा-भरा खेतों जैसा जीवन हो।




Rate this content
Log in