क्रिकेट का विश्वकप

क्रिकेट का विश्वकप

1 min
140


आसमान जैसी है खिलाड़ियों की

नीली जर्सी क्रिकेट की।

विश्व कप शुरू हो रहा आज

छियालिस दिन होगी, बात क्रिकेट की।।

समर में, उतर रहे दस देश

खुमार में रहेगा, जग सारा।

खिलाड़ी खेलेंगे, जीतने के लिए

गगन में लहरायेंगे, देश का ध्वज प्यारा।।

मित्रता होगी चाहे, जितनी गहरी

आपस में खिलाड़ियों की।

पर वे दांव पर, न लगायेंगे

देश की आन बान शान, तिरंगे की।।

जीतेगा वही जो, श्रेष्ठ होगा

कला और फन में, माहिर होगा।

दर्शक करेंगे, सपोर्ट उन्हें

खेल के साथ जो, सबका दिल जीतेगा।।

करोड़ों लोगों की दुआएं रहेंगी

भारत के, रणबांकुरों के लिए।

विश्व कप जीतो, तीसरी बार दो

से एक नंबर बनों, संसार के लिए।

क्रिकेट में परिश्रम, करते सभी

जीतेगा वही जो, देश हेतु खेलेंगे खिलाड़ी ।

कपिलदेव और धोनी बनाओ

विराट को, मिलकर सभी खिलाड़ी।।


Rate this content
Log in