कोरोना विषाणु
कोरोना विषाणु
1 min
217
देखो इन सब देशों के बीच की
विविधता और नाइत्तिफ़ाकी।
आज एक छोटे से विषाणु
ने साथ में जोड़ दिया।
हर देश के कारणों और परिणामों
में हो सकती है नाइत्तिफ़ाकी
पर सलाह-सूचना देने में आज
पूरा समाज एकजुट होकर कार्य कर रहा
पूरे विश्व में पनप रहे कोरोना विषाणु
ने इक बड़ा प्रश्न खड़ा कर दिया
आज हर देश सहमति के साथ
इसका हल है ढूंढ रहा।
