STORYMIRROR

Renuka Chugh Middha

Others

2  

Renuka Chugh Middha

Others

कोरोना को हराना है

कोरोना को हराना है

1 min
3.0K


मिलकर पक्के इरादों से, करोना को हराना है, 

21 दिन घर में ही रहकर, देश का साथ निभाना है।


विदेशी वायरस ने जो भंयकर .... आंतक मचाया है, 

ले रही है प्राकृति अब बदला, सुधरने का वक्त आया है। 


संयम और परिवार में एक जुटता सिखला रहा है, 

इन्सा को सही में, फिर से .... इन्सान बना रहा है। 


करोना से अब नहीं है घबराना और ना ही डरना है, 

स्वच्छता और शाकाहार का ही अब पालन करना है। 


इस भंयकर जिवाणु जंग को जीतकर अब दिखलाना है, 

घर में रहकर, केवल घर में ही रहकर इस देश को हमने बचाना है ।। 





Rate this content
Log in