कोरोना को हराना है
कोरोना को हराना है
1 min
3.0K
मिलकर पक्के इरादों से, करोना को हराना है,
21 दिन घर में ही रहकर, देश का साथ निभाना है।
विदेशी वायरस ने जो भंयकर .... आंतक मचाया है,
ले रही है प्राकृति अब बदला, सुधरने का वक्त आया है।
संयम और परिवार में एक जुटता सिखला रहा है,
इन्सा को सही में, फिर से .... इन्सान बना रहा है।
करोना से अब नहीं है घबराना और ना ही डरना है,
स्वच्छता और शाकाहार का ही अब पालन करना है।
इस भंयकर जिवाणु जंग को जीतकर अब दिखलाना है,
घर में रहकर, केवल घर में ही रहकर इस देश को हमने बचाना है ।।
