STORYMIRROR

Jalpa lalani 'Zoya'

Others

3  

Jalpa lalani 'Zoya'

Others

कोरोना की मात है

कोरोना की मात है

1 min
299

महामारी रोज़ बढ़ रही है

आमदनी सबकी रुक गई है

पर ख़र्चे कम नहीं हो रहे है

ज़िंदगी ठहरी सी लग रही है।


चूल्हा तो रोज़ जलाना ही है

सब मजदूरों का काम बंद है

भूखे पेट नींद भी कहाँ आती है

गिन-गिन कर दिन गुज़र रहे हैं।


सबकी मुश्किलें और बढ़ रही हैं

जमा पूँजी अब ख़त्म हो रही है

फिर भी कोई हिम्मत नहीं हारे हैं

अब कोरोना की जरूर मात है।


Rate this content
Log in