STORYMIRROR

Aman Alok

Others

3  

Aman Alok

Others

कोरोना अब बस करो ना

कोरोना अब बस करो ना

1 min
365

हर बीस मिनट में बीस सेकेंड के लिए हाथ धोना जरुरी है, अगर आप इस बात से लापरवाह हुए तो आपके अंदर कोरोना के घूसने की मजबूरी है। स्वच्छ, स्वस्थ और साफ बनाए खुद को, घर में आराम फरमाइए चाहे चाँद हो या धूप हो। कुछ क्षण के लिए प्रियजनों से लगाव कम रखेंगे, तब ही जिंदगी आपसे लगाव रखेगी। वरना आप समझदार है, कब, क्या, किस पल में आपसे ही बवाल रखेगी। डिजिटल दुनिया में डिजिटल होने का फायदा उठाये, किसी को घर बुलाने या किसी के घर में जाने से खुद को बचाये। छींकना और खाँसना दिन दहारे ना करे, याद रहे आपके वजह से किसी और को ये बिमारी ना जकड़े। अगर ये दो चार बात हम और आप अपने प्रियजनों को बताएंगे, तो निश्चित है की हम सब मिलकर इस महामारी को हराएंगे, खुद को बचाएंगे, देश को बचाएंगे, हाँ, हम सब मिलकर इस कोरोना को हराएंगे।।


Rate this content
Log in