STORYMIRROR

कॉलेज लाइफ

कॉलेज लाइफ

1 min
3.4K


हर कोई इसके लिए बहुत इंतज़ार करता है

आखिर ये कॉलेज लाइफ होती क्या है?

जब आप अलग-अलग लोगों से मिलते हो

एक नई पहचान बनाते हो।

कहीं ना कहीं खुद के बारे में अधिक सोचते हो

मैं कैसी दिख रही हूँ, ये अच्छा लग रहा है ना?

ये सोचकर हूँ कॉलेज जाना जैसे खुद के लिए

नहीं किसी और के लिए तैयार हुए हो।

हर एक पल दोस्तों के साथ बिताना

आज यहाँ तो कल कहाँ...

वो हँसी मजाक, प्यार से मनाना जैसे शुरू ही रहता है...

कभी कभी एेसा लगता है कि

ये दिन कभी खत्म ही ना हो,

एेसे दिल लुटाने वाले दोस्त हो तो

हर मुश्किल अासान लगती है...

मानो हर मुसीबत का अपने आप हल मिल जाता है।

एेसे ये कॉलेज लाइफ कभी खत्म ही ना हो...

कभी खत्म ही ना हो...


Rate this content
Log in