कोई अपना नहीं हैं
कोई अपना नहीं हैं

1 min

182
कोई अपना नहीं है
सब पराये भी नहीं है।
जिंदगी मेरी नहीं है
इसमें कहानी कोई नहीं है
नैनों में कुछ नही लेकिन
अश्रु धारा थमती नहीं है
जो मन में है वो
सामने बात आती नही हैं
जो अपने लगते है
वो अपने होते नहीं है
पूजा करता हूं
इबादत का असर दिखता नहीं है
मुखोटे के पीछे छिपा
चेहरा दिखता नहीं हैं!