STORYMIRROR

Jisha Rajesh

Children Stories Others

3  

Jisha Rajesh

Children Stories Others

खुशियों का खजाना

खुशियों का खजाना

1 min
12.3K

हमें तो हंसना है हंसाना है

खुशियों का खजाना लुटाना है

बांटने से जो है बढ़ता

यह एकमात्र खजाना है


अब आंखों से आंसू ना बरसे

केवल मुस्कान के मोती बरसे

हमें तो हंसना है हंसाना है

खुशियों का खजाना लुटाना है


चारों तरफ खुशियां है छाई

दुखों की धुंध है दूर भगाई

हमें तो हंसना है हंसाना है

खुशियों का खजाना लुटाना है


आओ मिलकर साथ हंसे हम

आंसू पोछे मिल-जुल कर हम

हमें तो हंसना है हंसाना है

खुशियों का खजाना लुटाना है



Rate this content
Log in