खुद से मुलाकात
खुद से मुलाकात
1 min
124
गुजारिशें मिलने कि बहुत की हमने,
अब बस मिलने कि कसर बाकी है,
तुम्हारी जीने की कसक बहुत देखी हमने,
अब बस जीने की कसर बाकी है,
दूरियाँ तुमसे तो बहुत सही हमने,
बस मिल के कुछ बातें करने की कसर बाकी है,
इक बार बस मिल के देख लो,
उम्र तुम्हारे साथ गुज़ारने की कसर बाकी है,
खुल के जीने के बारे में सुना बहुत हमने,
आज़माने की मगर कसर अभी बाकी है।
खुद से खुद को मिलवाने की,
बस एक कसर बाकी है।
