STORYMIRROR

shivani j

Others

2  

shivani j

Others

कहानी वही पुरानी..

कहानी वही पुरानी..

1 min
3K

एक था सोने का चिराग

एक थी मिट्टी की गुड़िया

एक को सजा के रखा था,

एक को छूपा कर

एक का मोल बहुत था

और दूसरा अनमोल था


बीत गई उनकी उम्र

फरक समझने में

बिक गई गुड़िया दो आने में।

जिस गांव में वो रहा करते थे

अब रहता है सन्नाटा

जमी तो बची नही परिंदों ने

आसमा तक बाँटा।


एक था सोने का चिराग

एक मिट्टी की गुड़िया

कहानी वही पुरानी सुनाएगी

पिंजरे में क़ैद वो पीतल की

चिड़िया।



Rate this content
Log in