कब आएगा?
कब आएगा?
1 min
341
वो वसन्त कब आएगा?
जहाँ उदास कोई न बचपन हो
न लाचार बुढ़ापा हो
वो वसन्त कब आएगा?
न कोई भूखा नंगा हो
कहीं कोई न दंगा हो
वो वसन्त कब आएगा?
जहाँ सुरक्षित नारी हो
ख़ुशियों की फुलवारी हो
वो वसन्त कब आएगा?
लूटपाट -आतंक न हो
कहीं कोई प्रपंच न हो
वो वसन्त कब आएगा?
जहाँ जिंदगी न बने बेचारी
रहे न जीवन में बेरोजगारी
वो वसन्त कब आएगा?
जहाँ रहे नहीं लाचार किसान
खेतों में लहलहाए सरसों -धान
वो वसन्त कब आएगा?
