STORYMIRROR

Priyanka Saxena

Others

4  

Priyanka Saxena

Others

कामधेनु

कामधेनु

1 min
330

कुछ तो खास बात है,

यूं ही हम गाय को महत्व नहीं दिया करते,

दुग्ध के पोषण के तो सब‌ हैं मुरीद,

गौमूत्र भी है औषध अनमोल।

गोबर के उपले से पूजा-हवन की

पवित्र अज्ञारी करें।

गोबर से बनी गैस से लाखों

चूल्हे जलें, भोजन पकें।

हिंदुस्तान गाय को गौमाता 

कह पूजता है,

फिर दूध न देने पर क्यों

छोड़ देता है,

खाती फिर वो जगह-जगह की

जूठन और कचरा,

कभी उनकी मौत हो जाती

फिर प्लास्टिक अटकने से।

ऐसे सोमरस देने वाले जीव

की न करो उपेक्षा,

ऐसा न‌ हों आए कहीं

दूसरे ग्रह से कोई एलियन,

ले जाए उठाकर उड़नतश्तरी में

पृथ्वी से गायों को।

कर दे समाप्त फिर

गायों का अस्तित्व ही।

संभल जा ऐ मान‌व,

कद्र कर लें तू कामधेनु की।



Rate this content
Log in