काले धन का जहर
काले धन का जहर
1 min
363
जर्मनी की पत्रिका ने
क्या धुन में बीन बजायी
पनामा मोसक के पिटारे में
सारे सर्पों की सामत आयी !
नागराज बन गए पुतीन जी
अशद बने उनके संरक्षक
कालेधन का जहर छिपाकर
सीरिया रूस दोनों बने भक्षक।
सर्पों का है जाल बिछा
सबने जहर को पाल रखा है
फुफ्कारों से लोग हैं कम्पित
मणि को फन में बांध रखा है।