STORYMIRROR

Sunita Shukla

Others

4  

Sunita Shukla

Others

जन्मदिन

जन्मदिन

1 min
223

आया जन्मदिवस का दिन है तुम्हारा

चमका था आँगन में नन्हा सा सितारा


घर-आँगन फैला उजियारा

मिठाइयों की मधुरता से रसमय जग सारा।

पर आज नहीं रह गईं वो बातें

बंद हुईं सब रीति-रिवाजें

आधुनिकीकरण का हुआ असर

केक और कैंडिल की चली लहर।

कैंडिल हो या दीये जलाओ

मतलब तो खुश होने से है

काटें केक या बँटे मिठाई

अंतर तो बस कहने के हैं।

जन्मदिन की शुभकामनायें

जीवन में नित नई ऊँचाई पायें

दिल से तुम्हें दे रहे बधाई

सब दोस्तों संग जश्न मनायें।


Rate this content
Log in