जंगल इलाके की लड़की
जंगल इलाके की लड़की
जंगल इलाके की लड़की
रंगते नहीं है अपनी होंठ
और बाल भी करती नहीं स्ट्रेट
अँगूली की नाख़ून भी
नेलपेंट से रंगती नहीं है
उनके चमड़ी भी
पॉर्लर में मसृण नहीं होती
वे जंगल - पहाड़ के
घुमावदार पगडंडियों से
लकड़ी सर में लेकर चलती रहती है
और सपना देखती है
अच्छे घरों में
घर बसाने की .
जंगल इलाके की लड़की
पहनती नहीं है जिन्स पेंट
ऊँची हीलवाली जूती
और घूमते नहीं आपने लड़के दोस्त के साथ
बाइक पर
लज्जा और शर्म को पीठ दिखाकर
वे साड़ी पहनकर
पहाड़ी झरनों के किनारे
घूमती है
और गाँव की अखाड़ों में नाचती - गाती है
वे हर पल
अपनी टूटी सपने
सँवारने में लगी रहती है
बजार - नगर की लड़कियों जैसी
सपने टूटने पर
आपने गले में
लगाती नहीं फाँसी का फंदा
