जिंदगी एक पुस्तक
जिंदगी एक पुस्तक
1 min
269
जिन्दगी एक पुस्तक ही पढते रहिए
गुण अवगुण को परख के चलते रहिए
जिन्दगी के उतार चढ़ाव को समझना
कुछ बातें खुलके सबसे हंसके कहना
जिन्दगी सिखाती है चलने का तरीका
कभी सुख में कभी दुख में सबने सीखा
पढ़ोगे जिंदगी को जितना
ये उतना सिखाऐगी
जीवन के हर सच से अवगत कराऐगी
एक दूसरे की जिन्दगी देख कितने कामयाब हुए
सफलता की बुलंदी के हीरे नायाब हुए!
