Nitesh 'Neel
Others
खुद को छोड़ दूं कहीं,
तुझको बेशुमार लिखूं।
मुझ में क़िरदार अनन्त है,
मैं तुझ को मेरा सार लिखूं।
गर पूछे मुझ से कोई मेरे बारे,
कर हथेली आगे उस पे तेरा नाम लिखूं।
मुझ में मेरा आधा भी नहीं,
अदना तुझमें अपना किरदार लिखूं।
हस्ती
कहां?
क्या करें
मां
वहम
तुलना
जीवन
उफ़