STORYMIRROR

Suresh Sachan Patel

Children Stories Inspirational

4  

Suresh Sachan Patel

Children Stories Inspirational

।।जीवन संघर्ष।।

।।जीवन संघर्ष।।

1 min
335


जीवन के संघर्षों में

आगे बढ़ते हुए 

अपनी मंजिल 

पानी होगी

कई मुसीबतों को

पार करते हुए

उस पार निकलना होगा

जो जितना संघर्ष करेगा

संघर्ष का वहीं मीठा फल पाएगा

इसलिए बढ़ते जाओ

अपने लक्ष्य से कभी मत डिगना

इतिहास गवाह है 

जिसने किया है संघर्ष

उसी ने चखा है

संघर्ष के सफलता का स्वाद

संघर्ष के रास्ते में रुकावटें आती रहती है

उनसे लड़ना होगा

पार करना हर रुकावटों को

अपने साहस से

चाहे नदी हो पहाड़ हो

या भले तूफान आकर 

रोक दे तुम्हारी राहों को

तुम्हारी हिम्मत के आगे सभी

छोड़ देंगे रास्ता 

प्रशस्त हो जाएगा तुम्हारा मार्ग

मिल जाएगा फिर तुम्हे

तुम्हारे संघर्ष का मीठा फल.


Rate this content
Log in