जीवन का स्वाद
जीवन का स्वाद
1 min
12K
जैसे मसाले भरते हैं भोजन में स्वाद
वैसे ही एहसास भरते हैं जीवन में स्वाद
मसालों के बिना है भोजन फीका
एहसासों के बिना है जीवन फीका
प्यार का एहसास बनाता
है जीवन को मीठा
तो नफरत का एहसास बनाता
है जीवन को तीखा
खुशी का एहसास बनाता
है जीवन को चटपटा
तो दुख का एहसास बनाता
है जीवन को खट्टा
जिंदादिली का एहसास बनाता
है जीवन को नमकीन
निराशा का एहसास बनाता
है जीवन को कड़वा
अगर जो ना होते यह एहसास
होता कैसे जीवन में स्वाद का आभास?
जैसे हैं मसालों के बिना भोजन फीका
वैसे होता एहसासों के बिना जीवन फीका
