STORYMIRROR

Jisha Rajesh

Others

3  

Jisha Rajesh

Others

जीवन का स्वाद

जीवन का स्वाद

1 min
12K

जैसे मसाले भरते हैं भोजन में स्वाद

वैसे ही एहसास भरते हैं जीवन में स्वाद

मसालों के बिना है भोजन फीका

एहसासों के बिना है जीवन फीका


प्यार का एहसास बनाता

है जीवन को मीठा

तो नफरत का एहसास बनाता

है जीवन को तीखा


खुशी का एहसास बनाता

है जीवन को चटपटा

तो दुख का एहसास बनाता

है जीवन को खट्टा


जिंदादिली का एहसास बनाता

है जीवन को नमकीन

निराशा का एहसास बनाता

है जीवन को कड़वा


अगर जो ना होते यह एहसास

होता कैसे जीवन में स्वाद का आभास?

जैसे हैं मसालों के बिना भोजन फीका

वैसे होता एहसासों के बिना जीवन फीका



Rate this content
Log in