STORYMIRROR

Garima Mishra

Others

3  

Garima Mishra

Others

ज़िद

ज़िद

1 min
11.6K

पक्की थी ज़िद दोनों की

कच्चा निकला रास्ता


अनबन थी एक छोटी सी

फ़िर टूट गया हर वास्ता


पूजा करते थे एक दूजे को

फ़िर कहाँ गई वो आस्था


साथ जिन्हें चलना था कल तक

अब बदल लिया है रास्ता


अनबन थी एक छोटी सी

फ़िर टूट गया हर वास्ता


पक्की थी ज़िद दोनों की

पर कच्चा निकला रास्ता



Rate this content
Log in