STORYMIRROR

Alpi Varshney

Others

4  

Alpi Varshney

Others

झूठ बोले लीडर सारे

झूठ बोले लीडर सारे

1 min
380

गाने के ऊपर मेरा गाना-

गाने का नाम -झूठ बोले कौआ काटे

फिल्म का नाम-बॉबी


झूठ बोले लीडर सारे इन बह रूपियो से डरियो

ये ले डूबेंगे देश को तुम देखते रहियो=2

शुरू इलेक्शन होते ही ये वोट मांगने आते है ..हआ वोट मांगने आते है

जातिवाद का बोध-वाद का नारा खूव लगाते है..... ह्म्म्म नारा खूब लगाते है

यह करवाओ वो करदेंगे

इनकी आई से मत डरियो

यह ले..

पहले चोर छुपे खादर में

अब घुस बैठ वादी में

बाँध लंगोटा कूद पड़े, भारत की बर्बादी में

इनके दिल में दया,नही है,

काले नागों से डरियो

ये ले...

नदी किनारे बगुला ,जैसे ये मालूम पड़ते हैं

आये मछली दर्शन करने,एकदम उसको झपटते हैं

यह बगुला भी चाचा है,धोखे बाजो से डरियो

ये ले.....

अपने मतलब के कारण ,तो चाचा ताऊ कहते हैं

मतलब निकले बात ना पूछे,पता नही,

कहाँ रहते है

फिर तो दर्शन भी न देते ,नरदेव खोज

दरियो से डरियो

ये ले......



Rate this content
Log in