STORYMIRROR

Acharya Neeru Sharma(Pahadan)

Others

3  

Acharya Neeru Sharma(Pahadan)

Others

जगतसुख की नगरी

जगतसुख की नगरी

1 min
488

जगतसुख चला था देखने और पाने 

सुखों की नगरी 

चला जब घर से तो बाँध ली पोटली 

कुछ धान की 

सोचा उसने न मिला अगर देखने को 

जो सोचा है वह सब 

तो धान तो काम आएंगे 

कुछ समय जीने को 

था बड़ा अक्लमंद पर उतावला भी खूब था वह 

इसलिए जब पगों पग चलते थक गया तो 

बोला संभलकर नहीं कोई 

सुख की नगरी अपने गाँव जैसी 

लौटने का फिर किया फ़ैसला उसने उसी क्षण 

आकर वह घर अपने हुआ बहुत ख़ुश 

और बोला यही है सुख की नगरी नहीं है कहीं और 

न जाना है मुझको अब कहीं भी । 



Rate this content
Log in