STORYMIRROR

Rashi Mongia

Others

3  

Rashi Mongia

Others

जेनरेशन ऑफ़ टेकनॉलौजी

जेनरेशन ऑफ़ टेकनॉलौजी

1 min
18


आज के बच्चे, ज़िंदगी मिलते ही,

मोबाइल के एडिक्ट हो जाते,

मोबाइल पे राइम्स देख के चुप होते,

आईपैड देख कर खाना खाते,

पैरेंट्स की डाट से ज्यादा ज़रूरी,

है wifi का डेटा,

बंद कमरों में जीते,

इलेकट्रॉनिक्स की दुनिया में रहते,

बोलते खुद को independent,

पर खुद ही है gadgets pe dependent,

उनकी सुबह होती afternoon में,

और नाइट morning में,


कान में हेडफोन,

आंखों पर मोटे चश्मे,

ट्रैक सूट पहने पूरा दिन गुजार देते,

साथ नहीं अकेले है इनको जीना,

Zomato, Swiggy से चलता खाने का काम,

पूजा आरती होती Alexa के साथ,

Dating, भी होती नेट पे इनकी,

मिलना बिछड़ना भी हुआ

वीडियो कॉल से आसान,

ना किसी के घर जाना,

ना किसी को घर बुलाना,

काम भी लैपटॉप पे,

आराम भी लैपटॉप पे,

अपनों से बात करने की फुरसत नहीं,

और अनजानों से फेसबुक और इंस्टा, 

पे चैट करते,

Mom Dad की बातों से होता headache,

और दोस्तों की बातों से होता मूड सेट


Rate this content
Log in