आदतें
आदतें
1 min
58
जिन आदतों के मोहताज हुए हम,
उनकी कीमत आज तक अदा कर रहा है दिल,
आदतों की फितरत ही नहीं साथ छोड़ने कि,
वरना बहुतों को साथ छोड़ते देखा है दिल ने,
सोचा ना था यूं झुकेंगे अपनी ही आदतों के आगे,
हम तो बदलते वक़्त के साथ आदतों को बदलने
चले थे,
सोचा बदलना तो आसान है,
जब बदलना चाहा तो समझे,
यू ही नहीं सब कहते,
अच्छे लोग और अच्छी आदतें,
आसानी से नहीं मिलती।।
