STORYMIRROR

Zuhair abbas

Others

1  

Zuhair abbas

Others

इल्ज़ाम ।

इल्ज़ाम ।

1 min
425

कभी तोहमतें किरदार पर थीं

तो कभी शिकवे आम थे हमसे


कभी रुसवाईयां सरे बज़्म थी हमसे

तो कभी बेफाइयां हमसे


कभी ऐबों से दिए कितने ही दाग़ दामन को

तो‌ कभी इस क़दर थे गिले हमसे


कभी रोने पर भी पाबंदियां थी

तो कभी मुस्कुराने पर भी थे एतराज़ हमसे


कभी फ़िज़ूल में ख़फ़ा थी ये ज़ात-ए-इन्सानियत

तो कभी यूँ ही रूठ गई बे मतलब हमसे


कभी अपना कहकर गले से लगाया हमें

तो कभी बे हयाई से रुख मोड़ लिया हमसे ।



Rate this content
Log in