STORYMIRROR

Mani Aggarwal

Others

2  

Mani Aggarwal

Others

उस्न का लुत्फ

उस्न का लुत्फ

1 min
252

दूर से देख कर मुस्कुराते रहो

दिल की बेचैनियों को बढ़ाते रहो

हमको अंदाज़ ये भी गवारा सनम

बस मिलो रोज चाहे सताते रहो


धूप जाड़े की बेहद सुकूँ दे रही

उड़ती जुल्फों को रुख से हटाते रहो


थी इसी दीद की कब से शौके-तलब,

तुम भी मुश्ताक थे कुछ जताते रहो


अपनी पुरकैफ नजरों से मय जनेजां

 होश बाकी रहे यूँ पिलाते रहो


अब तो आने लगा डूबने में मज़ा

तैरने का हुनर ना सिखाते रहो


वक्त को कौन फिर मोड़ लाया 'मणि*

हुस्न का लुत्फ बढ़ कर उठाते रहो।



Rate this content
Log in