हरयाली से विराना
हरयाली से विराना
1 min
284
जब चारों ओर विराना था
फिर भी फिज़ा में गूंज रहा
एक मधूर तराना था
मेरा मन भी भाव विभोर था
और कुछ दूरी पे मगन हो
झूम रहा एक मोर था
जैसे बरसात को पुकार रहा
उसके प्यासे मन का शोर था
पर गगन तो मौसम और
इन्सान की प्रवृत्ति से मज़बूर था
जो हर पल बेरहमी से भेद रहा
हरयाली की गोद था
