हरियाली
हरियाली
1 min
400
ये हरियाली की चादर,
ओढ़े ज़मीं
देती सुकून है,
भाएँ मन को भी,
आँखों को भी,
लगती अच्छी,
कट रहे हैं वन,
घट रही है हरियाली,
आओ एक प्रण लेते हैं आज,
एक के बदले दस लगाएंगे,
हरियाली से नाता न टूटे,
हरीयाली बनी रहे सदा के लिए।
