हरितालीका तीज
हरितालीका तीज
तीज का पावन आया है त्योहार
इसमे छुपा है पिया जी का प्यार
मिल कर शिव पार्वती गुणगान करे
तील जौ ला कर उनका ध्यान करें
मन मे खुुुशियों की छाई बहार है
तीज का पावन आया त्योहार है।
रंग बिरंगी हाँथ मेें चुड़ियाँ सजा कर
कजरारे आँखों में काजल लगा कर
सुन्दर सी साड़ी लाऊँ मैं जा कर बाजार
तीज का पावन आया है त्योहार ।
नारियल केला अनार सेब और गुुुझिया
पेरकिया बआऊँ मैं भुन कर सूजिया
हे भोले हमें निकलो हर मझदार
तीज का पावन आया है त्योहार।
निर्जला व्रत मैं तो आज करुंंगी
शिव पूजन दिन रात करुंंगी
पार्वती जी दुख का करती संहार
तीज का पावन आया है त्योहार ।
