हराओ कोरोना
हराओ कोरोना
सद्परिणामों से अति हर्षित हो,
जरा भी शिथिल नहीं हमें होना है।
तैर के तट तक पहुंच जाएं सरिता के,
अति सजग हमें तब होना है।।
त्याग तपस्या तप मधुर फल देंगे,
ज्यों कुन्दन बन जाता सोना है।
उत्कृष्ट योजनाएं सफल होंगी,
धैर्य संग निश्चित हराना हमें "कोरोना" है।।
पुनर्जन्म की धारणा तो सच है,
मगर मोक्ष इस आवागमन से मुक्ति है।
कैवल्य निर्वाण अन्य नाम इसके,
दूजे पंथों में यह आध्यात्मिक शक्ति है।।
हम अभिनेता इस धरा मंच के,
प्रभु इस नाटक के निर्देशक और सूत्रधार हैं।
माया रूपी जग के नाटक में
असफल अभिनय, जीवन व दाता की हार है।।
बड़ा ही खूबसूरत नाटक है इस रंगमंच का,
न चाहे कोई भी विदा होना है।
प्रवेश जन्म मृत्यु निष्कासन,
पर कर्त्तव्य निभाकर ही चिर नींद में सोना है।।
त्रुटि भरा अभिनय घातक शुभ नाटक के प्रति,
लेश बदनाम हमें नहीं होना है।
निर्बल रिपु को हम कभी न आंके,
पूर्ण शक्ति प्रहार से हराना हमें "कोरोना" है।
