होली में
होली में
1 min
146
थोडा सा ही रंग बचाया हमने अबकी होली में,
छुपते छुपाते रंग लगाया हमने अबकी होली में।
दर्द बहुत थे दिल में यूँ तो बैठे किसी जो कोने में,
मन के डर को दूर भगाया हमने अबकी होली में।
शामिल थे अंग संग में मानो रंगों के गुलदस्ते भी,
पर गालों पे रंग लाल लगाया हमने अबकी होली में।।
