होली के पावन पर्व की बधाई
होली के पावन पर्व की बधाई
होली के पावन पर्व की बधाई ,
उत्साह और उल्लास के रंग की बधाई !
फागुनी मास के इंद्रधनुषी रंग की बधाई,
हर चेहरों पर खिले रंगिनी रंगों की बधाई !
इस मधुमास के पवन को बधाई,
सूरज, चंदा, तारे, सितारे सबको बधाई !
होली के पावन पर्व की बधाई ,
उत्साह और उल्लास के रंग की बधाई !
गुजिया, पुआ, पूरी जैसे मनोकुल पकवान को बधाई,
घर की माई, दीदी, बहना, भाभी को इस रंग की बधाई
रंगों की उत्पात मचाते छोटे बच्चों को बधाई,
पेड़, पौधे, पशु, पक्षी और प्रकृति को रंगों की बधाई !!
होली के पावन पर्व की बधाई,
उत्साह और उल्लास के रंग की बधाई !!
