होली के दस रंग
होली के दस रंग
1 min
210
शांत नीला आसमान
है देखता सबका हाल
हरे पादपों की दुशाला
ओढ़े भूरा पर्वत विशाल
सफेद हंस भरते
लंबी पवित्र उड़ान
दूर काले बादलों के पार
है उनका कहीं मकान.
पीली सरसों पर फैली ऐसी धूप,
नाच रही जिस पर गुलाबी बयार.
होली के फाग में ऐसे लाल रंगे भूप
जैसे नारंगी बाना पहने नाचे कोई नार
खोए बैंगनी दुनिया से लौटे
साधु विचित्र
होली में सज रही यह वसुधा
जैसे अद्भुत चित्र....
